News Articleक्राइम
Kashmir: बांग्लादेश में कश्मीरी एमबीबीएस छात्रा की मौत, परिजनों ने शव को घाटी लाने की गुहार लगाई

Kashmir:दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले की छात्रा की बंग्लादेश में बुधवार सुबह मौत हो गई है। वह बांग्लादेश के ख्वाजा यूनुस अली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी। कॉलेज छात्रों ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा से छात्रा के शव को कश्मीर वापस लाने की अपील की है।
सूत्रों के अनुसार, जिला अनंतनाग के बिजबिहाड़ा निवासी खुशबू मंजूर पुत्री मंजूर अहमद बांग्लादेश के ख्वाजा यूनुस अली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एमबीबीएस की तीसरे वर्ष की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि खुशबू, बुधवार सुबह चौथी मंजिल से नीचे गिर गई। हादसे के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। कॉलेज के छात्रों ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से शव को ढाका से घाटी में वापस लाने की मांग की है।