
Dehradun: उत्तराखंड में राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी के एक विधायक की क्रॉस वोटिंग से कांग्रेस सकते में है। प्रदेश इकाई इस संबंध में हाईकमान को रिपोर्ट भेज रही है। इस मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए हाईकमान से कमेटी बनाने की पैरवी की जाएगी।
जी हां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने क्रॉस वोटिंग को पार्टी के प्रति अपराध करार दिया।
इस दौरान माहरा ने चुनौती देते हुए कहा कि क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक को खुलकर सामने आना चाहिए। यदि वो पार्टी में रहने के इच्छुक नहीं हैं तो तत्काल जा सकते हैं।