
Haridwar: उत्तराखंड में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। जी हां ताजा मामला हरिद्वार से सामने आया है, यहां कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ रही है। पुलिस कई मामलों में चोरों को पकड़ सलाखों के पीछे तो भेज रही है। इसी कड़ी में घर में घुसकर मोबाइल चोरी करने वाले तीन आरोपियों को ज्वालापुर पुलिस ने आखिरकार पकड़ लिया है। साथ ही उनके कब्जे से मोबाइल फोन और 1100 भी बरामद हुए हैं।
आपको बता दें एसपी ज्वालापुर रेखा यादव ने बताया कि सराय की गायत्री विहार कॉलोनी निवासी दिलशाद अहमद के घर से कुछ दिन पहले चोर मोबाइल फोन और नकदी चोरी हो गई थी अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की गई मुखबिर से पता चला कि गायत्री विहार से चोरी हुए मोबाइल को कुछ लड़के सराय बाईपास पर बेचने की फिराक में है।
इसी के चलते फरार ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने तुरंत उपनिरीक्षक वाजेंद्र नेगी को मय टीम रवाना किया। पुलिस टीम ने तीन युवकों को पकड़ लिया, उनसे 4 मोबाइल फोन और कुछ पैसे बरामद हुए। साथ ही एक अन्य की तलाश जारी है।