लक्सर एसडीएम संगीता कनौजिया का निधन, 4 माह पहले हुईं थीं सड़क दुर्घटना का शिकार

Rishikesh: लक्सर की उप जिलाधिकारी रही पीसीएस अफसर संगीता कनौजिया का गुरुवार को एम्स में निधन हो गया है। जी हां 26 अप्रैल को संगीता कनौजिया लक्सर में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई थी। इसके चलते उन्हें गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। जहां 4 महीने तक डॉक्टर उन्हें बचाने के प्रयास करते रहे। लेकिन आज संगीता की मौत हो गई। वहीं, संगीता कनौजिया के निधन की पुष्टि ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने की है।
यूं हुआ था हादसा
जानकारी के मुताबिक, 26 अप्रैल को रुड़की क्षेत्र के लंढौरा के पास सोलानी पुल पर एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया की गाड़ी की एक ट्रैक्टर के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई। इसमें एसडीएम लक्सर के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वह गंभीर रूप से घायल हुए थे।
वहीं, आनन-फानन में राहगीरों द्वारा उनको एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया जहां 4 महीने से लगातार उनका उपचार चल रहा था। गुरुवार सुबह उन्होंने जिंदगी से जंग हार ली है। बता दें एसडीएम संगीता कनौजिया की निधन से उनके परिजनों में खाता कोहराम मचा हुआ है सभी का रो रो कर बुरा हाल है।