उधम सिंह नगरसामाजिक
अल्मोड़ा और पौड़ी को छोड़कर 11 जिलों में भू-नक्शे को नहीं होंगे डिजिटल

Udham Singh Nagar:उत्तराखंड में अल्मोड़ा और पौड़ी जिले को छोड़कर 11 जिलों में भू-नक्शे को डिजिटल नहीं किया गया है। उत्तराखंड सरकार के भू-नक्शा पोर्टल पर 11 जिलों के नक्शे गायब हैं। इससे भू-नक्शे का प्रमाण दिखाने वाले लोगों को तहसील के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
भूमि संसाधन विभाग के ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से भू-नक्शे को डिजिटल करने के लिए डीआईएलआरएमपी (डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम) योजना को शुरू किया गया है।
आपको बता दें कि इसके तहत सभी राज्यों को अपने जिले के भू मानचित्र को डिजिटल करना था ताकि लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाकर अपने भूमि के नक्शे ऑनलाइन मिल सकें, लेकिन कर्मचारियों व अधिकारियों की लापरवाही से ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, हरिद्वार समेत 11 जिलों के भू-नक्शे डिजिटल नहीं हो सके हैं।