
Uttarakhand: सोमवार यानी आज राष्ट्रपति के लिए चुनाव होने हैं। इसको लेकर विधानसभा में सवा दस बजे तक 11 विधायकों ने वोट डाले। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी अपने मत का इस्तेमाल किया।
वहीं, मतदान के लिए सभी विधायकों को वोट देने के लिए सात टेबिलों से गुजरना होगा।मतदान के लिए विधानसभा में 321 कक्ष को मतदेय स्थल बनाया गया।
आपको बता दें कि इस गैलरी में विधायकों व मतदान ड्यूटी में लगे स्टाफ को छोड़कर अन्य सभी के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया। चुनाव के मद्देनजर विधानसभा में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।