
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जनसंपर्क अधिकारी नंदन सिंह बिष्ट का तीन खनन वाहन के चालान निरस्त करवाने का पत्र सोशल मीडिया और मीडिया में वायरल होने के बाद नंदन सिंह बिष्ट को उनके पद से हटा दिया गया है। हालांकि इस संबंध में अभी कोई शासनादेश सामने नहीं आया है लेकिन सूत्रों के अनुसार नंदन सिंह बिष्ट को पद से हटा दिया गया है। वहीं, मामले में सरकार ने चालान करने वाले पुलिसकर्मी का भी तबादला कर दिया है।
वहीं, दूसरी ओर इस संबंध में विपक्षी नेता करण माहरा ने मामले को संगीन बताते हुए विधानसभा सत्र में रखने की बात की है। आज विधानसभा क्षेत्र के तीसरे दिन के सत्र से पहले कांग्रेस नेता करण ने बताया कि वह इस मामले में सदन में सवाल उठाएंगे। उन्होंने कहा कि खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मी को ईमानदारी दिखाने का यह कैसा इनाम दिया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि सूचना मिली है कि मुख्यमंत्री ने अपने इस प्यारों को पद से हटा दिया है।