मदरसे के छात्र ने पंखे से लटककर दी जान, जानें क्यों ?

Haridwar: मदरसे के छात्र ने स्टोर रूम में पंखे से लटककर जान दे दी। छात्र मंगलवार से लापता था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। देहरादून हाईवे पर टेलीफोन एक्सचेंज के पीछे मदरसा है। 26 मई को इस मदरसे में मोहम्मद इमाज (18 वर्ष) निवासी काशीबरी, थाना जोखाट, जिला अररिया, बिहार पढ़ाई के लिए आया था।
मंगलवार शाम को छात्र मदरसे से लापता हो गया। मदरसे के शिक्षकों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल पाया। वहीं बुधवार को मदरसे के कुछ छात्र स्टोर रूम में बेंच लेने गए तो लापता छात्र का शव पंखे से लटका देखा।
शव देख छात्रों ने शोर मचा दिया, जिसके बाद अन्य शिक्षक मौके पर पहुंचे। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने शव कब्जे में लिया। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि मौके से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि वह जा रहा है दुआ करना। पुलिस ने छात्र के स्वजन को सूचना दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
युवक ने खाया कीटनाशक
भगवानपुर थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी एक युवक बिंदर ने कीटनाशक खा लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में स्वजन ने उसे अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
मंगलौर: पूर्व प्रधान के पति पर बदमाशों ने की फायरिंग
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के घोसीपुरा गांव से पेट्रोल पंप से कैश लेकर घर वापस आ रहे पूर्व प्रधान के पति पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। हमले में पेट्रोल पंप मालिक बाल-बाल बच गए। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
मंगलौर कोतवाली के ग्राम मुंडलाना गांव निवासी राकेश कुमार का पेट्रोल पंप है। उनकी पत्नी ममता पूर्व प्रधान रही हैं। उनका घोसीपुरा गांव में पेट्रोल पंप है। मंगलवार की देर रात 10 बजे राकेश कुमार पेट्रोल पंप से कैश लेकर बाइक से गांव लौट रहे थे।
जैसे ही वह ग्राम घोसीपुरा चौराहे के पास पहुंचे बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुनकर राकेश कुमार ने मौके से भागकर खेत में छिपकर जान बचाई। उन्होंने सूचना पुलिस को दी।
पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल से खाली खोखे बरामद किए हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में छाबनीन की जा रही है।