News Articleमहाराष्ट्रराजनीति
Maharashtra: शिवसेना की दशहरा रैली पर उद्धव-शिंदे गुट में तकरार, पवार बोले- मोदी सरकार ने वादा पूरा नहीं किया

Mumbai :शिवसेना की वार्षिक दशहरा रैली शिवाजी पार्क में होगी। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सोमवार को इसका एलान किया। यह बयान ऐसे वक्त आया, जब उनकी अगुवाई वाले गुट को बृहन्मुंबई महानगरपालिका से रैली के लिए अभी तक मंजूरी नहीं मिली है। शिवसेना पिछले कई वर्षों से विशाल शिवाजी पार्क में इस रैली का आयोजन करती रही है। इस दौरान पार्टी संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे का भाषण भी होता था।
इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के प्रवक्ता नरेश म्हास्के ने उद्धव ठाकरे गुट की आलोचना की। उन्होंने कहा कि ठाकरे गुट संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे के सिद्धांतों और विचारधारा को भूल गया है। उसे यह रैली करने का कोई अधिकार नहीं है।