
Uttarakhand: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा रूट पर उत्तरकाशी जिले में धरासू के समीप बीते बुधवार को हुए देर शाम हुए भूस्खलन के कारण गंगोत्री हाईवे और यमुनोत्री हाईवे पर यातायात लगातार प्रभावित है। गंगोत्री हाईवे पर 18 घंटे से ज्यादा समय तक ठप रहने के बाद यातायात शुरू हो गया है।
आपको बता दें बीआरओ की ओर से यमुनोत्री हाईवे वाले हिस्से पर लगातार कार्य जारी रहने के कारण मलबा गिर रहा है, जिस कारण हाईवे पर हर दो घंटे बाद यातायात बंद और चालू किया जा रहा है।
वहीं, जिला प्रशासन की ओर से एडीएम तीर्थपाल सिंह ने मौके पर जाकर मुआयना किया, जिसके बाद यह फैसला लिया गया। हाईवे पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।