News Articleउत्तराखंडनैनीतालसामाजिक

नैनीताल-भवाली और रूसी बाईपास रोड में आया मलवा, यातायात बाधित

Listen to this article

Nainital : नैनीताल और इसके आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को रुक-रुककर बारिश होती रही। इस बीच नैनीताल-भवाली रोड पर मलबा आने से यातायात बाधित रहा। सुबह के समय रूसी बाईपास भी कुछ समय से लिए बंद रहा। बाद में दोनों स्थानों पर जेसीबी मशीन की मदद से मलवा हटाकर यातायात सुचारू कराया गया। इधर, दिन भर आसमान बादलों से घिरा रहा और पहाड़ियों पर घना कोहरा छाया रहा।

मंगलवार रात से ही नैनीताल में मौसम का मिजाज बिगड़ने लगा था। देर रात से शुरू हुई बारिश बुधवार को दिन भर होती रही। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा और सैलानियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश के बावजूद कई सैलानियों ने नौका विहार का आनंद उठाया। वहीं दूसरी ओर नालों से बहकर आए बरसाती पानी के साथ भारी मात्रा में गंदगी भी झील में पहुंच गई। सुबह के समय रूसी बाईपास रोड पर मलबा आया। वहीं नैनीताल भवाली रोड में कैलाखान के समीप मलबा आने से यातायात बाधित रहा। जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर दोनों सड़कों पर यातायात सुचारू कराया गया। नैनीताल-भवाली रोड पर लाखों रुपये खर्च कर बनाई गई सुरक्षा दीवारें बारिश के बाद धंसने लगी हैं। इससे इस रोड में यातायात भी प्रभावित हो रहा है। लोनिवि ने सुरक्षा की दृष्टि से धंसाव वाले क्षेत्र में मिट्टी के कट्टे रख दिए हैं। इधर, बुधवार दोपहर पाषाण देवी मंदिर के समीप ठंडी सड़क की पहाड़ी से बड़ा बोल्डर सड़क पर आ गिरा। नारायण नगर के सभासद भगवत रावत ने बताया कि दीपक कुमार के घर पर पीछे स्थित पहाड़ी से बोल्डर मकान पर आ गिरा जिससे उनकी रसोई क्षतिग्रस्त हो गई।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो