
Almora: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में ब्लॉक स्तरीय जूनियर विज्ञान संगोष्ठी में राइंका गरुड़ की मनीषा सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रांइका गरुड़ में हुई ब्लॉक स्तरीय जूनियर विज्ञान संगोष्ठी का शुभारंभ बीईओ कमलेश्वरी मेहता ने किया। उन्होंने कहा कि विज्ञान एक रुचिकर विषय है।
आपको बता दें कि कालेज के प्रधानाचार्य डीएस पछाई ने कहा कि विज्ञान रट के नहीं प्रयोग करके सीखा जाता है। विज्ञान संगोष्ठी में राइंका गरुड़ की मनीषा सिंह ने प्रथम, राइंका सिरकोट के राहुल सिंह ने द्वितीय, खोलिया विवेकानंद इंटर कालेज गरुड़ विवेकानंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं, इस दौरान कार्यक्रम का संचालन संगोष्ठी के समन्वयक गिरीश नेगी, महिधर भट्ट, केरहमान, राजेंद्र जोशी ने किया। संगोष्ठी में अव्वल छात्र छात्राओं को बीईओ ने सम्मानित किया।