News Articleउत्तराखंडदेहरादूनशिक्षा

MBBS Studies: हिंदी माध्यम से भी एमबीबीएस की पढ़ाई की तैयारी

Listen to this article

उत्तराखंड में हिंदी माध्यम से भी एमबीबीएस की पढ़ाई कराने पर सरकार विचार कर रही है। इससे एमबीबीएस कोर्स के लिए छात्रों को अंग्रेजी या हिंदी माध्यम से पढ़ने का विकल्प रहेगा। अगर सरकार की यह योजना सिरे चढ़ी तो उत्तराखंड  राज्य हिंदी माध्यम से भी एमबीबीएस पढ़ाई कराने वाला पहला राज्य होगा।प्रदेश में वर्तमान में चार राजकीय मेडिकल कालेज संचालित हैं। इसमें राजकीय मेडिकल कालेज देहरादून, श्रीनगर, हल्द्वानी और अल्मोड़ा शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत का कहना है कि राजकीय मेडिकल कालेजों में हिंदी माध्यम से एमबीबीएस की पढ़ाई की सुविधा शुरू करने पर सरकार विचार कर रही है। जल्द ही हिंदी माध्यम से मेडिकल पढ़ाई के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी। इससे एमबीबीएस छात्रों को अंग्रेजी व हिंदी माध्यम से पढ़ाई करने का विकल्प मिलेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो