
Dehradun: पहाड़ों की नगरी उत्तराखंड में मौसम का रुख बदलने में वक्त लग सकता है। जी हां इस बार मानसून पहुंचने में कुछ दिनों की देरी हो सकती है। प्रदेश में सामान्य तौर से मानसून आने का समय 20 से 22 जून तक है। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक 20 जून तक राज्य के अन्य जिलों में पश्चिमी विछोभ के असर बारिश का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है।
आपको बता दें मौसम विभाग के अनुसार 24 से दोबारा बारिश का सिलसिला बनने की संभावना जताई जा रही है। राज्य में पिछली बार 13 जून को मानसून घोषित हो गया था, जो सामान्य से 7 से 8 दिन पहले आ गया था।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी अरब सागर गुजरात मध्य के कुछ और हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है।