
Dehradun: देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में 24 घंटे में भारी बारिश के असर है। इसके चलते मौसम वैज्ञानिकों ने इन जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया है मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 5 जिलों में बारिश को देखते हुए आपदा प्रबंधन के लिहाजे से सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
आपको बता दे इस दौरान डीएम डॉक्टर आर राजेश कुमार ने आपदा प्रबंधन से जुड़े अफसरों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहेंगे ताकि किसी भी प्रकार की आपदा स्थिति में तत्काल रहा अभियान शुरू किया जाए।
डीएम ने कहा की यदि आपदा प्रबंधन में किसी भी प्रकार की लापरवाही हुई तो संबंधित विभाग के अधिकारी जिम्मेदार होंगे और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।