
Pithoragarh: पिथौरागढ़ के विधायक मयूक महर ने सरकार से पिथौरागढ़ से हवाई सेवा को तत्काल शुरू करने की मांग की है। जी हां शनिवार सुबह सीएम पुष्कर सिंह धामी से उनके कैंप ऑफिस में विधायक ने मुलाकात की।
इस मुद्दे पर चर्चा की सीएम को चंपावत चुनाव की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि मानसून सीजन शुरू हो चुका है। प्राकृतिक आपदा के प्रति संवेदनशील होते हैं।
ऐसे में नदी गदेरों के उफान भूस्खलन आदि से रास्ते बंद होने लगते हैं। इसके चलते हवाई सेवा की सुविधा बेहद महत्व हो जाती है। मेहर ने हवाई सेवा के साथ ही पूर्व में घोषित हेलीकॉप्टर सेवा को भी जल्द शुरू कराने का अनुरोध किया है।
आपको बता दें इस संबंध में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मेहर को आश्वासन देते हुए इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही है।