
Haridwar: खबर रूड़की से है। यहां लक्सर खाद्य पूर्ति कार्यालय में अब तक 550 से अधिक अपात्र लोगों ने अपने राशन कार्ड सरेंडर करा दिए हैं। वहीं, रिकवरी के डर से पूर्ति विभाग कार्यालय के बाहर राशन कार्ड सरेंडर करने वालों की रोजाना लाइन लग रही है।
आपको बता दें कि अपात्र लोग रोजाना राशन कार्ड सरेंडर कराने के लिए पूर्ति कार्यालय पहुंच रहे हैं। रोजाना कार्यालय पर लोगों की भीड़ लग रही है। हालांकि, राशन कार्ड धारकों में अभी तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है। शुरुआती दौर में कहा गया था कि अपात्रों को राशन कार्ड सरेंडर करने की समय सीमा तय की गई है।
वहीं, समय सीमा के अंदर कार्ड सरेंडर नहीं करने पर घर-घर जाकर मुहिम चलाकर वसूली की जाएगी। जबकि सरकार का कहना है कि उसकी ओर से ऐसा कोई भी शासनादेश जारी नहीं किया गया है।