पति सूरज संग Mouni Roy ने मनाया धमाकेदार Birthday, इन सितारों ने लगाए चार चांद…

ब्रह्मास्त्र एक्ट्रेस मौनी रॉय ने हाल ही में अपना बर्थडे अपने पति सूरज नम्बिआर और खास दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया है और उनकी पार्टी में शरीख होने टीवी के कई पॉपुलर चहरे आये थे। शमिता शेट्टी से लेकर नागिन फेम अदा खान तक। इन सेलिब्रिटीज ने पार्टी में लगाए थे चार चाँद। एक्ट्रेस मौनी रॉय सफ़ेद रंग की मिनी ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत लोग रही थी तो वही पार्टी में आने वाले गेस्ट भी भी अपने फैशन से कयामत ढा रहे थे।
मूवी ब्रह्मास्त्र की ग्रैंड सक्सेस के बाद बर्थडे सेलिब्रेशन:
आपको बताते चलें मौनी रॉय हाल ही में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मूवी बह्मास्त्र में नजर आयी थी जिसमें उनके अभिनय को खूब सराहा गया था। एक्ट्रेस की एक्टिंग से लेकर उनके लुक तक मूवी में काफी काबिले तारीफ था। मूवी ब्रह्मास्त्र की ग्रैंड सक्सेस के बाद मौनी रॉय की ये पार्टी भी काफी ग्रैंड नजर आई।