
Uttarakhand: यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जी हां अब यमुनोत्री हाईवे पर बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई। दरअसल हाईवे पर राणाचट्टी के समीप दीवार धंसने से मार्ग संकरा होने पर बड़े वाहनों की आवाजाही बंद की गई थी। लेकिन सोमवार सुबह से यहां विधिवत बड़े वाहनों का संचालन शुरू हो गया है।
जानकारी के मुताबिक बीते 18 मई शाम को यमुनोत्री हाईवे पर राणाचट्टी के समीप हाईवे की दीवार धंस गई थी, जिससे हाईवे का करीब 15 मीटर हिस्सा धंस गया था।
वहीं, दीवार धंसने से मार्ग संकरा होने पर यहां बड़े वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी। वहीं छोटे वाहन भी जोखिम में आवाजाही कर रहे थे। करीब तीन दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद एनएच ने यहां पहाड़ी को काटकर व सुरक्षा दीवार बना कर किसी तरह हाईवे को बड़े वाहनों के चलने लायक बनाया।