
Delhi: केंद्रीय सड़क परिवहन और हाईवे मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वह कांग्रेस में नहीं जाएंगे। कांग्रेस में जाने से अच्छा है कुएं में कूद जाओ। क्योंकि उनकी विचारधारा नहीं आती है। जी हां नागपुर में उद्यमियों के एक सम्मेलन में उन्होंने कहा कि उनके बचपन के दोस्त और कांग्रेस के नेता श्रीकांत जिचकर ने मुझे सलाह दी थी कि भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आऊं। यह उस वक्त की बात है जब हार जाती थी।
आगे बोले गडकरी
गडकरी बोले- जब आपको सफलता मिलती है और उसकी खुशी आपको अकेले होती है तो फिर उसका कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि आपको मिली सफलता की खुशी आपके साथ काम करने वाले लोगों को भी होती है तो फिर यह अच्छी होती है। कारोबार हो या राजनीति दोनों में मानवीय संबंध अहम हैं। कैसे भी हालात हों, किसी को इस्तेमाल करके फेंकना नहीं चाहिए।