News Articleउत्तराखंडउधम सिंह नगरजीवन शैली

सीनियर अंतरजनपदीय क्रिकेट में नैनीताल व पौड़ी ने जीते मैच

Listen to this article

रुद्रपुर। सीनियर अंतरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता के छठे दिन नैनीताल ए और हरिद्वार बी के बीच मैच खेला गया। इसमें नैनीताल ए ने मैच जीता। दूसरा मैच पौड़ी और ऊधमसिंह नगर बी के बीच खेला गया। इसमें पौड़ी की टीम ने जीत दर्ज की है।

शुक्रवार को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड व क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ऊधमसिंह नगर की ओर से एमिनिटी मदनलाल क्रिकेट एकेडमी रुद्रपुर में नैनीताल ए और हरिद्वार बी के बीच मैच खेला गया। मैच के मुख्य अतिथि के रूप में एमिनीटी स्पोर्ट्स एकेडमी के एमडी सुभाष अरोरा ने शुभारंभ किया।

नैनीताल ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में पांच विकेट खोकर 221 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरिद्वार बी की पूरी टीम 18 ओवर में 65 रनों पर ऑल आउट हो गई। एमिनिटी पब्लिक स्कूल खेल मैदान पर पौड़ी और ऊधमसिंह नगर बी टीम के बीच मैच हुआ। पौड़ी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में पांच विकेट खोकर 269 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऊधम सिंह नगर बी की टीम 268 रन पर ऑल आउट हो गई। पौड़ी ने ऊधमसिंह नगर बी को 21 रन से हराकर चार अंक प्राप्त किए। वहां क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ऊधमसिंह नगर के सचिव नूर आलम, इंद्रनील कर, बलवंत सिंह, मुन्ना विश्वकर्मा, त्रिलोक सिंह जीना, सुनील शाह आदि थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो