
Uttarkhashi: साहस और रोमांच के शौकीनों को मंजिल की राह दिखाने वाला उत्तरकाशी का नेहरू पर्वतारोहण संस्थान जल्द ही नेशनल स्पोट्र्स क्लाइंबिंग चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा।
आगामी 12 अगस्त से शुरू होने जा रही तीन दिवसीय चैंपियनशिप स्पर्धा को सफल बनाने के लिए निम अभी से तैयारियों में जुट गया है। चैंपियनशिप में देश भर से करीब 250 क्लाइंबर प्रतिभाग करेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि प्रतियोगिता का शुभारंभ कर सकते हैं, जिसके लिए निम आमंत्रण की औपचारिकता पूरी कर रहा है।
आपको बता दें कि जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से करीब तीन किमी की दूरी पर स्थित नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में 12 से 14 अगस्त तक नेशनल स्पोट्र्स क्लाइंबिंग चैंपियनशिप आयोजित होगी।