News Articleउत्तर प्रदेश

Fatehabad: शहर से बाहर बना नया बस अड्डा, परेशान लोगों ने किसान यूनियन के साथ रोड किया जाम

Listen to this article

Delhi :फतेहाबाद से बाहर बने नए बस अड्डे के कारण हो रहे परेशानी से नाराज लोगों ने भारतीय किसान यूनियन व जिंदगी संस्था को साथ लेकर सोमवार सुबह जाम लगा दिया। काफी संख्या में विद्यार्थियों व किसान यूनियन के सदस्यों ने लालबत्ती चौक पर सड़क जाम कर दी। उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस बल भी तैनात रहा, जिन्होंने वाहनों को दूसरे रुट से आगे रवाना किया।

भारतीय किसान यूनियन चढूनी के हलका प्रधान संदीप काजला ने कहा कि नए बस स्टैंड के शहर के बाहर बनने और बसों के शहर के बीच के बजाय बाईपास जाने से सबसे ज्यादा परेशानी विद्यार्थियों को उठानी पड़ रही है। उन्हें कई किलोमीटर पैदल चलकर कॉलेज आना पड़ रहा है, जिस कारण उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ऐसे में किसान यूनियन ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। किसान और विद्यार्थी थोड़ी देर बाद उपायुक्त कार्यालय जाएंगे और डीसी को ज्ञापन सौंपकर इस समस्या के समाधान की मांग की जाएगी। अगर फिर भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन को तेज करने का फैसला लेंगे। इस दौरान जिंदगी संस्था के अध्यक्ष हरदीप सिंह, जिला प्रभारी नवदीप सिंह, दीप चाणचक, जगतार सिंह हड़ौली, जरनैल सिंह हड़ौली, दारा सिंह नागपुर, छात्र निखिल, राजकुमार, प्रकाश, अजय कुमार, संदीप सहित कई युवा मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो