
Delhi: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सोमवार देशभर की कई जगहों पर रेड डाली है। जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। पिछले कुछ जांच में खासतौर पर पंजाब के गैंगस्टर के ISI और खालिस्तानी आतंकियों के साथ गठजोड़ की बात सामने आई है। NIA पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े संदिग्ध आतंकी गिरोहों के संबंध में दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में विभिन्न स्थानों पर तलाशी ले रही है।
आपको बता दें, कि इससे पहले एनआईए ने दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने के लिए प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जै-ए-मोहम्मद के स्थानीय पाकिस्तान आतंकवादियों द्वारा रची गई साजिश से संबंधित मामले में आरोप पत्र दायर किया।
वहीं, इस मामले को बीती 11 मार्च को पुलवामा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था, जिसके बाद 8 अप्रैल को एनआईए ने इस मामले को अपने अंतर्गत दर्ज कर लिया था।