News Articleअल्मोड़ाउत्तराखंडफीचर्ड
भारी बारिश से मलबा आने से जिले के नौ ग्रामीण मोटर मार्ग हुए बंद

Almora : अल्मोड़ा। शुक्रवार रात हुई तेज बारिश से मलबा आने से जिले के नौ ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद है। इससे 20 हजार की आबादी का यातायात सुविधा से संपर्क कट गया है। इधर, रानीधारा-धार की तूनी मोटर मार्ग की दीवार ग्रेस स्कूल के समीप ध्वस्त हो गई, जिससे मार्ग यातायात के लिए बंद है।
आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात भारी बारिश होने से से पैंसिया-मल्ला गड़कोट, बासोली खान-मानू मोटर मार्ग, सौधार-पनुवाद्योखन मोटर मार्ग, मराड़धूरा-नारल कोटा मोटर मार्ग, उरेडीखान-बेहड़गांव मोटर मार्ग, रिसकना-तिपौला खन्ना मोटर मार्ग, मेहरटाना-डूंगा मोटर मार्ग, गेवापानी-गधोली मोटर मार्ग, पीपना-मनहेत-डुंगरा मोटर मार्ग में कई स्थानों पर मलबा आ गया है।