शोक

Nishi Singh Passed Away: “कुबूल है” शो की “हसीना बी” ने दुनिया को कहा अलविदा, नम आंखों से पति बोले ये बात…

Listen to this article

कुबूल है शो की “हसीना बी” को भला कौन नहीं जानता? हसीना बी का किरदार निभाने वाली निशी सिंह का बेमिसाल अंदाज सबको खूब भाया था, निशी सिंह ने “हिटलर दीदी”, इश्कबाज और तेनालीराम में भी काम किया थाl लंबी बीमारी के चलते रविवार को निशी सिंह का निधन हो जाने से शोक का माहौल है।

कुबूल है शो में नजर आने वाली निशी सिंह का रविवार को निधन हो गयाl उन्होंने दो दिन पहले ही अपना 50वां जन्मदिन मनाया थाl जानकारी के मुताबिक निशी सिंह पिछले 3 वर्षों से बीमार थी और उनके पति संजय सिंह भड़ली ने उनके निधन की पुष्टि की हैl उन्होंने यह भी बताया कि मेडिकल कॉम्प्लिकेशन की वजह से निशी का निधन हुआ है। उनके निधन से उनके परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है

Show More
Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो