News Articleउत्तराखंडदेहरादूनफीचर्ड
15 जून को पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं

देहरादून : Petrol Diesel Price : आज 15 जून को पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जिससे जनता को महंगाई की मार से कुछ राहत है। देहरादून जिले की बात करें तो यहां पेट्रोल 95.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.45 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। आइए जानते हैं अन्य शहरों के पेट्रोल और डीजल के रेट क्या हैं।
कहां सबसे सस्ता और कहां महंगा तेल
शहर—पेट्रोल——-डीजल
देहरादून– 95.44——90.45
ऋषिकेश—94.99——90.01
हरिद्वार– 94.50——89.62
रुड़की—-94.32——89.43
नई टिहरी 96.15——-90.94
नैनीताल— 94.40——-89.52
पिथौरागढ़—97.61——92.23
रुद्रपुर——–97.20—–90.37
अल्मोड़ा—–95.64—-90.57