News Articleउत्तर प्रदेश
Noida: दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला की हत्या, शरीर पर चोट के निशान, पुलिस जांच में जुटी

Noida:थाना सेक्टर-63 की छिजारसी कॉलोनी में बृहस्पतिवार दोपहर एक महिला की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। महिला के चेहरे और सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मूलरूप से अयोध्या निवासी अवधेश शुक्ला निजी कंपनी में काम करते हैं। अवधेश सुबह ड्यूटी पर चले गए थे और बच्चे भी स्कूल में थे। दोपहर बाद जब तीनों बच्चे स्कूल से घर लौटे तो उन्होंने मां नीलम शुक्ला (36) का खून से लथपथ शव जमीन पर पड़े देखा। इसके बाद बच्चों का शोर सुनकर पड़ोसी आ गए। पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस और अवधेश को दी।