News Articleउत्तराखंडऋषिकेशजीवन शैली

अब राफ्टिंग के शौकीनों के लिए केवल एक हफ्ता

Listen to this article

Rishikesh : 25 और 26 जून को इस महीने के आखिरी वीकेंड पर तीर्थनगरी में पर्यटकों की रिकॉर्ड भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। 30 जून के बाद गंगा में रीवर राफ्टिंग का संचालन भी बंद हो जाएगा। गंगा का जल स्तर बढ़ने से 30 जून के बाद गंगा में राफ्टिंग का संचालन बंद हो जाता है।

ग्रीष्मकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद एक जुलाई से विद्यालय भी खुलने जा रहे हैं। ऐसे में साहसिक खेलों के शौकीनों के लिए मात्र एक सप्ताह का समय रह गया है। इस वीकेंड पर तपोवन, मुनि की रेती, लक्ष्मणझूला और स्वर्गाश्रम क्षेत्र के होटल पर्यटकों से फुल रहेंगे। हेंवलघाटी क्षेत्र में संचालित कैंपों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। इसके लिए कैंप और होटल व्यवसायियों ने अभी से तैयारियां शुरू का दी हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो