उत्तराखंडसामाजिक

अब नहीं होगी चार धाम यात्रा के दौरान बेमानी, पढ़ें पूरी खबर

Listen to this article

Uttarakhand: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को लेकर लोगों में खासा जुनून है। इसके चलते लगातार फर्जी पंजीकरण से यात्रा करने के मामले भी सामने आ गए हैं। लेकिन अब इस दिशा में जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए इस पर रोक लगाने के लिए ठान ली है‌। चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए पर्यटन विभाग यात्रा मार्गों पर यात्रियों के पंजीकरण क्यूआर कोड की स्कैनिंग कराएगा।

इससे पंजीकरण की तारीख में बदलने या जाली पंजीकरण बना कर यात्रा करने वाले तीर्थयात्री पकड़ में आएंगे। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर के अनुसार फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

आपको बता दें कि इस दौरान पर्यटन सचिव का कहना है कि चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। तीर्थयात्री पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर ही पंजीकरण कराएं। ऑफलाइन पंजीकरण के जरिए एडवांस स्लॉट की बुकिंग कर उसी दिन दर्शन के लिए रवानगी से धामों में भीड़ बढ़ रही है। इससे अन्य तीर्थयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब यात्रा मार्गों पर पंजीकरण क्यूआर कोड की स्कैनिंग की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो