
नई दिल्ली: 600 से अधिक दिनों से बंद इंटरनेशनल फ्लाइट्स अब 15 दिसंबर से भी नहीं शुरू होंगी। एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने आज बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि फिलहाल 15 तारीख से शुरू होने वाले इंटरनेशनल फ्लाइट्स के निर्णय को टाल दिया गया है। बताया कि नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी। डीजीसीए ने बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्राॅन की वजह से यह फैसला लिया गया है।
आपको बता दें कि इससे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 नवंबर को ओमिक्रॉन को लेकर समीक्षा बैठक की थी। इसमें 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय यात्रा शुरू करने के फैसले पर विचार करने के लिए कहा गया था। पीएम ने विदेश से आने वाले लोगों की सख्त निगरानी करने की बात भी कही थी। अब एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने फिलहाल इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर अग्रिम आदेश तक रोक ही लगाए रखने की बात कही है।
आपको बता दें कि भारत सरकार ने करीब 619 दिन से इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर बैन लगा रखा है। पिछले साल कोरोना लॉकडाउन से 3 दिन पहले 22 मार्च को इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर बैन लगाया गया था। इस साल 26 नवंबर को बैन खत्म करने की घोषणा की गई थी। इस दौरान कहा गया था कि 15 दिसंबर से 14 देशों को छोड़कर रेगुलर इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू हो जाएंगी। हालांकि यूके, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, फिनलैंड, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, चीन, मॉरीशस, सिंगापुर, बांग्लादेश, बोत्सवाना, जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड को इस लिस्ट से बाहर रखा गया था। फिलहाल स्थितियां सामान्य होने के बाद ही अब इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू हो पाएंगी।