गुजरात में भी ओमिक्राॅन की दस्तक, जिम्बाब्वे से लौटा 72 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित

दुनिया में तेजी से फैल से कोरोना के ओमिक्राॅन वैरिएंट के तीन मामले आ चुके हैं सामने
नई दिल्लीः भारत में कोरोना के ओमिक्राॅन वैरिएंट का एक और मामला सामने आया है। इससे पहले दो मामले सामने आ चुके हैं। पहले जहां कर्नाटक में ओमिक्राॅन वैरिएंट के दो केस आए थे वहीं अब गुजरात में एक 72 वर्षीय बुजुर्ग में इस वैरिएंट की पुष्टि हुई है। जानकारी के अनुसार यह केस गुजरात के जामनगर शहर में सामने आया है। जो व्यक्ति ओमिक्रॉन से संक्रमित मिला वह हाल ही में जिम्बाब्वे से लौटा था। एयरपोर्ट पर कोरोना का टेस्ट कराने के दौरान उसका सैंपल पॉजिटिव मिलने पर जीनोम सीक्वेंसिंग कराई गई, जिसमें उसे नए वैरिएंट से संक्रमित पाया गया।
आपको बता दें कि अब इंडिया में नए वैरिएंट के तीन मामले दर्ज किए जा चुके हैं। बुधवार को जिम्बाब्वे से जामनगर एयरपोर्ट पहुंचे 72 वर्षीय शख्स की कोरोना जांच की गई थी। जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद मरीज का सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पुणे की लैब में भेजा गया था। अब जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट में पुष्टि हो गई है कि वह ओमिक्रॉन वैरिएंट से ही संक्रमित है। मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। शख्स के संपर्क में आए लोगों की छानबीन की जा रही है। स्वास्थ्य सचिव मनोज अग्रवाल ने बताया कि अफीक्री देशों से आए चार मरीजों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। चारों का सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पुणे भेजा गया था। इन्हीं में से एक 72 वर्षीय बुजुर्ग को ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया। फिलहाल मरीज को डेंटल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।