27 जनवरी को सीएम धामी करेंगे खटीमा से नामांकन

Dehradun: विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा लगातार हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है और इसी कड़ी में अब नामांकन का दौर भी शुरू हो गया है। आपको बता दे कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को चुनाव प्रभारी ने पार्टी कार्यालय से चुनाव चिन्ह सौंपा है। 27 जनवरी को सीएम धामी खटीमा विधानसभा सीट से नामांकन करेंगे। वही उत्तराखंड भाजपा चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को पार्टी का चुनाव चिन्ह देकर औपचारिकता पूरी की और साथ ही चुनाव में जाने के लिए शुभकामनाएं भी दी।
वही इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी पूरी तैयारी के साथ चुनाव में जा रही है। उन्होंने दावा किया कि पार्टी एक बार फिर से उत्तराखंड में अपना परचम लहराएगी ओर पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी।