
भारत में हर एक दिन त्योहार की तरह मनाया जाता है। साथ ही, त्योहारों के दिन लोगों के चेहरे पर एक अलग सा उत्साह और उमंग देखने को मिलती है। हो भी क्यों न? दरअसल, भारतीय संस्कृति में त्योहारों को काफी महत्व दिया गया है। लोग हर एक त्योहार पर खुशी से सुंदर और आकर्षक वस्त्रों को पहनते हैं। खासतौर पर घर की महिलाएं त्योहार के आते ही अपने लिए सुंदर आभूषणों का चुनाव करना शुरू कर देती है। ऐसे में तनिष्क आपके लिए लेकर आया है शानदार, आकर्षक और ट्रेंडिंग आभूषण, जो त्योहारों में आपकी सुंदरता को और बढ़ा देंगे। वहीं इस बार मार्केट में मोती के फैशन को एक बार फिर वापसी होती हुई नजर आ रही है।
मोतियों की फैशन में वापसी: मोतियों से बने हुए आभूषण एक बार फिर से ट्रेंड में लौट आए हैं। लोगों को आज भी धागों में पिरोए गए इन खूबसूरत मोतियों की बनी हुई ज्वैलरी काफी पसंद आ रही हैं। मोतियों के इन नेकपीस को आप बहुत ही आराम से त्योहारों पर पहन सकते हैं। इसको पहनकर आप मनमोहक और रॉयल लुक पा सकती हैं।