रोडवेज की कई सेवाओं का संचालन ठप, लोग परेशान

Almora : रोडवेज की कई सेवाओं का संचालन ठप रहा। बसें नहीं चलने से यात्री परेशान रहे। दूसरे वाहनों के लिए यात्री स्टेशनों पर भटकते रहे। बाद में कुछ यात्री टैक्सी तो कुछ केमू की बसों से गंतव्य को रवाना हुए।
रोडवेज स्टेशन अल्मोड़ा से देहरादून, गुरुग्राम, चंडीगढ़, लखनऊ, दिल्ली, बागेश्वर, हल्द्वानी, रुद्रपुर समेत विभिन्न स्थानों के लिए बसों का संचालन किया जाता है। रोडवेज डिपो में चालकों की कमी बनी है। इस वजह से रोजाना सेवाओं का संचालन ठप हो रहा है। रोडवेज स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को अल्मोड़ा-टनकपुर, अल्मोड़ा-लमगड़ा-दिल्ली, अल्मोड़ा-बेतालघाट-दिल्ली, अल्मोड़ा- धरमघर, बरेली-बागेश्वर समेत कई सेवाओं का संचालन ठप रहा। बसें न चलने से दिल्ली, लमगड़ा, बेतालघाट, बागेश्वर, टनकपुर आदि स्थानों को जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। दूसरे वाहनों की तलाश में यात्री स्टेशनों में भटकते रहे। बाद में कुछ यात्री टैक्सियां और केमू की बसों से गंतव्य को रवाना हुए।