Assembly Session: सदन में अग्निपथ योजना को लेकर विपक्ष का हंगामा, अग्निवीर को वापस लेने के नारों के साथ किया वॉकआउट

Dehradun: सेना में भर्ती की केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में हल्द्वानी में प्रदर्शनकारी युवाओं पर लाठीचार्ज के मुद्दे पर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया। विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने लाठीचार्ज के आदेश देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।
हल्द्वानी में शुक्रवार को अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इधर विधानसभा के सत्र तक इसकी आहट हुई। विपक्ष ने इस पर चर्चा की मांग की। जब मांग पूरी नहीं हुई तो वेल में आकर हंगामा किया। हवा में कागज फाड़कर लहराए।
विपक्ष सत्र के दौरान लगातार पुलिस की इस बर्बरता पर कार्रवाई की मांग कर रहा था। बाद में इसी मुद्दे के विरोध में विपक्ष ने सदन से वाकआउट कर दिया। सदन के बाहर मीडिया से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि न तो नियम 310 में सूचना स्वीकार हुई और न ही नियम-58 में इस पर चर्चा के लायक समझा गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने युवाओं पर हुई बर्बरता के इस महत्वपूर्ण मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया।
हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि हल्द्वानी के जो युवा वर्षों से सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। उनके लिए अचानक अग्निपथ जैसी बेतुकी योजना लाई गई। वह इसके खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन पुलिस प्रशासन ने बर्बरता से लाठीचार्ज कर दिया। उन्होंने सरकार से मांग की कि जिस अधिकारी ने भी लाठीचार्ज के आदेश दिए हैं, उन्हें तत्काल हटाया जाए और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई न की तो कांग्रेस जल्द ही हल्द्वानी में इसके खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करेगी।