News Articleअल्मोड़ाउत्तराखंडफीचर्ड
सोमेश्वर की बोरारा घाटी में धान की रोपाई जोरों पर

Almora : सोमेश्वर की बोरारो घाटी में इन दिनों धान की रोपाई जोरों पर हैं। ग्रामीण सुबह होते ही खेतों में पहुंच कर रोपाई का काम शुरू कर रहे हैं। पहले जहां हल से लोग रोपाई के लिए बैलों और हल का इस्तेमाल करते थे। वहीं, अब ट्रैक्टरों पर किसान निर्भर हैं। सोमेश्वर की बोरारो घाटी धान की पैदावार के लिए प्रसिद्ध है। रोपाई के लिए पहले महिलाएं पॉल्ट लगाकर एक दूसरे को सहयोग करती थी लेकिन अब सीमित परिवार होने के कारण यह परंपरा भी समाप्त हो रही है। बोरारो घाटी का चावल हल्द्वानी, रामनगर और लखनऊ आदि क्षेत्रों में जाता है। इसके अलावा दूसरे महानगरों में भी यहां के चावल की मांग रहती है।