अल्मोड़ासामाजिक

सोमेश्वर में जारी है धान की रोपाई, पढ़ें पूरी खबर

Listen to this article

Almora:  उत्तराखंड के अल्मोड़ा के सोमेश्वर की घाटी में इन दिनों धान की रोपाई जोरों पर है। जी हां ग्रामीण सुबह होते ही खेतों में पहुंच जाते हैं और रोपाई के काम में लग जाते हैं।

आपको बता दें कि पहले जहां हल से लोग रोपाई के लिए लोग बैलों और हल का इस्तेमाल करते थे। वहीं, अब ट्रैक्टरों पर किसान पुरी तरह से निर्भर है। दरअसल सोमेश्वर की बोरारो घाटी धान की पैदावार के लिए प्रसिद्ध है। रोपाई के लिए पहले महिलाएं पॉल्ट लगाकर एक दूसरे को सहयोग करती थी। लेकिन अब सीमित परिवार होने के कारण यह परंपरा भी समाप्त हो रही है।

वहीं, हल्द्वानी, रामनगर और लखनऊ आदि क्षेत्रों में जाता है‌ इसके अलावा दूसरे महानगरों में भी यहां के चावल की मांग रहती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो