स्पोर्ट्स
पाकिस्तान एशिया कप के सुपर 4 मै शामिल | फिर भारत पाकिस्तान होंगे आमने सामने

एशिया कप के ग्रुप A के मैच मै पाकिस्तान ने हांगकांग को एक बड़े अंतर से शिकस्त दी | गुरुवार को हुए मैच मैं हांगकांग ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का विकल्प चुना |
पहले बल्लेबाजी करने उतरी, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पावरप्ले में एहसान खान ने 9 रन पर सस्ते में आउट कर दिया इसके बाद पारी को सँभालते हुए मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 78 रन बनाए, जबकि फखर जमान ने 53 रन बनाकर पाकिस्तान ने 194 रन का लक्ष्य हांगकांग को दिया जवाब मैं हांगकांग की टीम 38 पर सिमट गयी इसी के साथ पाकिस्तान ने सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है अब आने वाले रविवार को फिर ‘एक बार भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे |
घुटने की चोट के कारण जडेजा एशिया कप से पहले ही बहार हो चुके हैं ऐसे मै देखना होगा भारत रविवार को होने वाले इस मैच मै किस रणनीति के साथ उतरती है |