द्रोणासागर टीले पर दिखा तेंदुआ, कालोनीवासियों में दहशत

काशीपुर। द्रोणासागर टीले पर एक तेंदुआ दिखाई दिया। चैती कॉलोनी के लोगों ने उसका वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल होते ही आसपास की कॉलोनियों में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं। वन कर्मियों ने सर्चिंग अभियान चलाकर तेंदुए की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
द्रोणासागर टीला वार्ड तीन और चार के बीच है। पिछले काफी समय से टीले में तेंदुए की मौजूदगी बताई जा रही थी। तेंदुआ कॉलोनियों से कुत्ते उठाकर ले जा चुका है। शुक्रवार शाम चैती कॉलोनी के लोगों ने टीले पर तेंदुआ देख उसकी वीडियो बना ली। वीडियो वायरल होने से लोगों में दहशत है। पार्षद अनिल कुमार ने इस संबंध में एसडीएम और वनक्षेत्राधिकारी को सूचना दी। सूचना पर एसडीएम अभय प्रताप सिंह, वन क्षेत्राधिकारी ललित कुमार आर्य वन विभाग की टीमों के साथ मौके पर पहुंची और जांच की।
स्थानीय निवासी जगजीत सिंह ने बताया कि आबादी के पास तेंदुआ दिखने से लोग दहशत में हैं। वन क्षेत्राधिकारी ललित कुमार ने बताया कि तेंदुए के मूवमेंट का जायजा लिया जाएगा। इसके बाद पिंजरा लगाकर उसे पकड़कर जंगल में छोड़ा जाएगा। एहतियात के तौर पर वहां वनकर्मियों की गश्त लगाई जाएगी। निरीक्षण करने पहुंची टीम में वन दरोगा ओमप्रकाश, बृजेश शर्मा, मनवर सिंह रावत, सुरेश चन्द्र, नवी हसन, श्रवण कुमार मौजूद थे।
बरहैनी क्षेत्र में बंदरों का आतंक, एक युवती जख्मी
बाजपुर। बरहैनी क्षेत्र में बंदरों का आतंक बना हुआ है जिससे ग्रामीण परेशान हैं। बंदर आए दिन हमला कर बच्चों को जख्मी कर रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से बंदरों को पकड़ कर जंगल क्षेत्र में छोड़ने की मांग की है। शनिवार को बरहैनी के प्लाट संख्या 28 में बंदर ने हमला कर एक युवती को जख्मी कर दिया। उसका एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया।