News Articleउत्तराखंडनैनीतालसामाजिक
काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस निरस्त होने से यात्री परेशान

हल्द्वानी। सोमवार को काठगोदाम से चलने वाली काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस का संचालन नहीं हुआ। काठगोदाम स्टेशन पहुंचे यात्रियों को बैरंग लौटना पड़ा। कई यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट बुक कराए थे। मगर ट्रेन निरस्त होने के कारण यात्रियों को बसों और टैक्सियों के माध्यम से अपने गंतव्य के लिए रवाना होना पड़ा। बिहार में अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे धरना प्रदर्शनों के चलते पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ट्रेन का संचालन निरस्त किया था। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि धरना प्रदर्शनों के कारण सोमवार को काठगोदाम से चलने वाली काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस (13020) का संचालन निरस्त किया गया है।