गर्मी में पानी की किल्लत से लोग परेशान, सूख रहे हलक

Almora : गर्मी बढ़ने के साथ ही नगर के विभिन्न हिस्सों में पानी की किल्लत भी बढ़ने लगी है। गर्मी में पर्याप्त पानी नहीं मिलने से लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।
नगर के दुगालखोला, नृसिंहबाड़ी, मकेड़ी, पश्चिमी पोखरखाली समेत ग्रामीण इलाकों में पानी की नियमित आपूर्ति नहीं हो रही है। पानी कभी आ रहा है तो कभी नहीं आ रहा है। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण इलाकों में भी पेयजल संकट गहरा गया है। पानी कम मात्रा में आने से ग्रामीणों की जरूरतें पूरी नहीं हो रही है। ग्रामीण इलाकों में लोग स्थानीय नौलों, धारों से पानी ढोकर काम चल रहे हैं।
नौले, धारे डेढ़ से दो किमी दूर होने से पानी ढोने में लोगों के पसीने छूट रहे हैं। नौलों में सुबह से लोगों की भीड़ जुट रही है। यहां भी लोगों को जरूरत के मुताबिक पानी नहीं मिल रहा है। इससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को पानी के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है।
इधर जल संस्थान ने डीनापानी, विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, बेस अस्पताल, भैंसवाडा फार्म, पपरसली आदि क्षेत्रों मे टैंकर भेज कर पानी वितरण किया। टैंकर पहुंचते ही पानी के लिए लोग टूट पड़े। लोगों में पहले पानी लेने की होड़ रही।
पानी निर्धारित समय पर नहीं आ रहा है जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पानी की आपूर्ति निर्धारित समय पर ही की जानी चाहिए ताकि लोगों को परेशानियों से न जूझना पड़े।