Petrol-Diesel Crisis : पेट्रोल-डीजल के लिए दूसरे दिन भी मारामारी

Dehradun :दिन निकलने के साथ ही रुड़की के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल लेने के लिए लंबी कतारें लगना शुरू हो गईं। पेट्रोल लेने को मारामारी मची हुई है, वहीं पेट्रोल पंप स्वामी की मानें तो मंगलवार शाम तक स्थिति सामान्य हो जाएगी। अफवाह के चलते लोग अधिक पेट्रोल-डीजल खरीद रहे हैं।
हरिद्वार जिले में विभिन्न तेल कंपनियों के 208 पेट्रोल पंप हैं। अधिकांश पेट्रोल पंप पर सोमवार की सुबह से ही तेल को लेकर मारामारी शुरू हो गई थी। हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर सुबह से ही नो पेट्रोल के बोर्ड लग गए थे।
जबकि इंडियन आयल कारपोरेशन के पेट्रोल पंप पर तेल मिल रहा था, जिसके चलते इन पेट्रोल पंपों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थी। सोमवार रात्रि 12:00 बजे तक पेट्रोल पंपों पर तेल की खरीद होती रही। स्थिति यह रही कि पेट्रोल पंप के अधिकांश सेल्समैन थक कर चूर हो गए और वह पेट्रोल देने से मना करते नजर आए, लेकिन भीड़ के आगे वह भी बेबस नजर आए।
आज शाम तक सभी जगह डीजल उपलब्ध हो जाएगा
रात्रि 12:00 बजे तक अधिकांश पेट्रोल पंप पर लंबी लाइन लगी रहीं, इसके बाद धीरे-धीरे भीड़ कम होना शुरू हुई। मंगलवार सुबह 7:00 बजे तक फिर से पेट्रोल पंप पर तेल लेने को लेकर मारामारी मची हुई है। पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल व स्कूटर की टंकी फुल कर दी जा रही है, लेकिन एक्स्ट्रा तेल देने से मना किया जा रहा है।
वहीं पेट्रोल पंप स्वामियों की मानें तो आज शाम तक सभी जगह डीजल उपलब्ध हो जाएगा। साथ ही पेट्रोल के टैंकर भी आ रहे हैं। इसलिए डीजल व पेट्रोल को लेकर ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। वहीं जिला प्रशासन भी अब सक्रिय हुआ है।
जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में तेल कंपनियों से बात की जा रही है। कोशिश की जाएगी कि मंगलवार को दोपहर तक स्थिति सामान्य हो जाए। बताते चलें कि हरिद्वार जिले में इन दिनों 1 दिन में 350 किलो लीटर पेट्रोल और 660 किलो लीटर डीजल की खपत हो रही है।
अधिकतर पंप पर एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल, डीजल बिका
देहरादून : हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन (एचपीसी) ने शहर में बीते चार दिनों से खाली पड़े पंप संचालकों को पेट्रोल डीजल की आपूर्ति की है, हालांकि पंप संचालकों का दावा है कि पेट्रोल 95.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.27 रुपये प्रति लीटर बेचा गया, लेकिन सोमवार दोपहर अधिकतर एचपीसी के पंप पर एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.8 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बेचा जा रहा था।