Petrol Diesel Price Uttarakhand: दामों में कटौती के बाद देहरादून में 95.22 रुपये में मिल रहा पेट्रोल

Dehradun: विगत शनिवार को केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में कटौती की है। सरकार ने पेट्रोल पर आठ रुपये तो डीजल में पर छह रुपये की कटौती की है। इसके बाद उत्तराखंड की राजधानी में देहरादून में पेट्रोल 8.51 रुपये और डीजल 7.08 रुपये सस्ता हो गया है।
आज बुधवार को कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव
आज बुधवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। देहरादून में पेट्रोल 95.22 रुपये में मिल रहा है, जबकि डीजल 90.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। उत्तराखंड में सबसे सस्ता पेट्रोल रुड़की शहर में, जबकि सबसे महंगा पेट्रोल पिथौरागढ़ जनपद में मिल रहा है। बता दें कि 21 मई को केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर आठ रुपये और डीजल पर छह रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाई है। इससे लगातार बढ़ रही तेल कीमत पर अंकुश लगा है।
देहरादून जनपद में तेल की कीमतें
तेल कंपनी——– पेट्रोल——-डीजल
इंडियन आयल——95.22——90.26
भारत पेट्रोलियम—-95.38 ——90.43
एचपी—————95.20 ——90.25
कहां सबसे सस्ता और कहां महंगा तेल
शहर—पेट्रोल——-डीजल
देहरादून– 95.22——90.26
ऋषिकेश—94.92——89.98
हरिद्वार– 94.47——89.58