
Uttarkhashi: पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में अब छात्र स्नातक स्तर पर चित्रकला विषय में प्रवेश ले सकेंगे। श्रीदेव सुमन विवि ने चित्रकला विषय में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए इंटरमीडिएट में उक्त विषय की अनिवार्यता समाप्त कर दी है।
आपको बता दें कि वर्ष 2018-19 से पीजी कालेज उत्तरकाशी में छात्र स्नातक स्तर पर चित्रकला विषय में प्रवेश नहीं ले पा रहे थे। श्रीदेव सुमन विवि के नियमानुसार स्नातक प्रथम वर्ष में चित्रकला विषय में प्रवेश के लिए इंटरमीडिएट स्तर पर चित्रकला विषय की अनिवार्यता थी।
वहीं, लेकिन उत्तरकाशी के किसी भी माध्यमिक विद्यालय में इंटरमीडिएट स्तर पर चित्रकला विषय नहीं है। जबकि जनपद में बड़ी संख्या में छात्र हाईस्कूल स्तर तक चित्रकला विषय का अध्ययन करते हैं।