News Articleउत्तराखंडउधम सिंह नगरक्राइम
श्मशान से शव उठाकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Udhamsinghnagar : गदरपुर। संदिग्ध हालात में एक किशोरी का शव घर में फंदे पर लटका मिला। परिजन किशोरी का अंतिम संस्कार करने लिए श्मशान घाट पहुंचे ही थे कि एक सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गदरपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर दो निवासी 17 वर्षीय एक किशोरी का शव घर में फंदे पर लटका मिला। परिजनों के अनुसार घटना के समय वह घर पर नहीं थे। पिता मजदूरी करने और मां राशन लेने गई थी जबकि भाई-बहन स्कूल गए हुए थे। दोपहर करीब एक बजे किशोरी के पिता घर पर आए तो बेटी का शव फंदे पर लटका देखा। आसपास के लोगों की मदद से शव को नीचे उतारा गया।