कुल्लू दशहरा में पहुंचे PM मोदी, हजारों की भीड़ में भगवान रघुनाथ की रथयात्रा में हुए शामिल!!

पहली बार देश के प्रधानमंत्री हिमाचल के कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय दशहरा रथयात्रा में शामिल हुए हैं। विजयादशमी के पावन पर्व पर पीएम इस बड़े उत्सव में शिरकत किए हैं। इस दौरान पीएम का पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुनों से स्वागत किया गया। इस दौरान सीएम ने उन्हें स्मृति चिन्ह भी दिया और अभिनंदन किया। पीएम के साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे।
मंच से उतरकर जनता के बीच पहुंचे PM Modi:
रथयात्रा के शुरुआत होते ही प्रधानमंत्री मंच से उतरकर सड़क पर जनता के बीच आ गए। बता दें, ऐसा पहली बार हो रहा जब कोई इतने बड़े नेता ऐसे भव्य उत्सव में शामिल हो रहे हैं। पीएम ने भीड़ में चलकर रथ तक पहुंचे और भगवान का आशीर्वाद लिया, जो दृश्य इस दौरान देखने को मिली यह किसी दिव्य अलौकिक शक्ति से कम नहीं थी। उन्होंने भगवान का प्रसाद लिया। साथ ही अपने सिर पर भगवान की चुनरी भी बांधी।
आपको बता दें, इस भव्य दशहरा उत्सव की शुरुआत आज से हो रही है, जो 11 अक्टूबर तक चलेगी। जानकारी के अनुसार, कुल्लू दशहरा महोत्सव का इतिहाल 372 साल पुराना है। 1660 में पहली बार इस ऐतिहासिक उत्सव का आयोजन हुआ था।