PM मोदी ने किया नौसेना के नए ध्वज का अनावरण, ये है खासियत

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नौसेना के नए ध्वज का अनावरण कर दिया। बीते कई दशकों से औपनिवेशिक अतीत के चिन्ह को हटाते हुए आज प्रधानमंत्री मोदी ने नौसेना के लिए डिजाइन किए गए नए ध्वज का अनावरण कर दिया। INS Vikrant पोत को कोचीन शिपयार्ड पर तैयार किया गया है।
इतने की लगात से किया निर्माण
जानकारी के मुताबिक, इसके निर्माण में 20,000 करोड़ रुपए लागत आई है। INS विक्रांत के भारतीय नौसेना में शामिल होने से उनकी ताकत भी दो गुनी हो गई है।
जानें क्या है खासियत
आपको बता दें कि, नया ध्वज औपनिवेशक अतीत को पीछे छोड़ते हुए समृद्ध भारतीय समुद्री धरोहर का प्रतीक होगा। वहीं, नौसेना के नए ध्वज में एक सफेद ध्वज है, जिस पर क्षैतिज और लंबवत रूप में लाल रंग की दो पट्टियां हैं। नौसेना के नए ध्वज में भारत का राष्ट्रीय चिह्न (अशोक स्तंभ) दोनों पट्टियों के मिलन बिंदु पर अंकित है।