News Articleउत्तराखंडक्राइमदेहरादून
Police ने इस मामले चार लोगों को किया गिरफ्तार

Dehradun: डालनवाला पुलिस ने देर रात कैनाल रोड स्थित एक बार में छापा मारकर आठ लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने बार का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। डालनवाला कोतवाली इंस्पेक्टर एनके भट्ट ने बताया कि एसएसपी के आदेश के बाद देर रात बार और रेस्टोरेंट में शराब पिलाने के खिलाफ अभियान चलाया गया।
देर रात जब कैनाल रोड स्थित वेल्लम बार में छापा मारा गया, तो आठ लोग अरुण राणा, सक्षम, अन्नू थापा, गौरव, राज थापा, गौर डबराल, गौरव सिंह और कुंवर पाल सिंह शराब पीते हुए मिले, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बार का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।