भीमताल में गहरी खाई में गिरी अनियंत्रित कार, युवक की मौत

Nainital: नैनीताल के भीमताल से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। वही इस दौरान एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक देर रात गौलापार निवासी दो युवक कार से भीमताल से हल्द्वानी आ रहे थे। कि जैसे ही वह भीमताल मार्ग पर सलड़ी के पास पहुंचे, कि तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि घटना की सूचना पुलिस को सुबह मिली। सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
आपको बता दे कि जैसे-तैसे गहरी खाई में उतरकर एक युवक को बचाया गया। जबकि अन्य व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही पुलिस द्वारा घटना की जानकारी युवकों के परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और रोते-रोते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में भेज दिया। जबकि घायल व्यक्ति का इलाज कराया जा रहा है।